Today Breaking News

Ghazipur: डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त, तीसरे दिन भी 2194 परीक्षार्थी रहे गायब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में चल रही डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गई। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने शांति एवम सुचितापूर्ण परीक्षा  कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक,कन्ट्रोल रूम प्रभारी समेत समस्त कक्ष निरीक्षक,कर्मचारियों एवम पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया।

डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर में 17391 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिसमें से 10797 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा शेष 6594 परीक्षा छोड़ दी।

परीक्षा के अंतिम दिन दो विषयों हिंदी एवम अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें 5284 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 3090  परीक्षार्थी उपस्थित रहे शेष 2194 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।परीक्षा में कंट्रोल रूम में प्रभारी एवम सहप्रभारी के रूप कार्य कर रही डॉ.अनामिका,डॉ निधि,श्रीमती सुमन तिवारी मैंम एवं डॉ गौरव जायसवाल द्वारा कार्य किया गया।

'