गाजीपुर में हाईस्कूल में 21 और इंटरमीडिएट में 239 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सात केंद्रों पर शनिवार को दो पालियों में कराई गई। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए डीआईओएस डा. ओपी राय केंद्रों के निरीक्षण में जुटे रहें। हाईस्कूल की प्रथम पाली में 141 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 120 उपस्थित व 21 अनुपस्थित रहें। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 665 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 326 उपस्थित व 239 अनुपस्थित रहें।
कोरोना संक्रमण के कारण 2020-21 की परीक्षा नहीं कराई गई थी। बोर्ड की ओर से मिले पूर्व के अंकों के आधार पर छात्रों को अंक मिले थे। इस दौरान मिले अंक से असंतुष्ट छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा की देने के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित की गई थी, जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 1106 परीक्षार्थी आवेदन किए थे, जिसकी परीक्षा शनिवार सात केंद्रों पर कराई गई।
परीक्षा को लेकर केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी तैनात थे। केंद्रों का मॉनिटरिंग सेल से निरीक्षण किया। कोरोना प्रोटोकाल के तहत परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल की परीक्षा में सुबह की पाली में हिंदी की परीक्षा कराई गई।
जिसमें 21 अनुपस्थित रहें, जबकि 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा कराई गई। जिसमें 326 उपस्थित रहें, जबिक 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन कराई गई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रहीं है। छह अक्टूबर तक परीक्षा चलेगी।