कोहली को सस्ते में आउट होता देख लोग बोले- 20 ओवर तो खेला नहीं जा रहा, और चले खिताब जीतने का ख्वाब देखने
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 92 रन पर ढेर हो गई। आलम यह था कि सितारों से सजी आरसीबी टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी।
खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी निराश किया। विराट आरसीबी की ओर से 200वां मैच खेलने उतरे थे लेकिन वह इसे यादगार नहीं बना सके। कोहली महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं एबी डिविलियर्स को आंद्रे रसल (Andre Russell) ने खता तक नहीं खोलने दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर उनकी 17 रन की पारी का अंत किया।
ओपनर देवदत्त पडिक्कल शानदार लय में दिखाई दिए लेकिन वह भी 20 गेंदों पर 22 रन बनाक चलते बने। आरसीबी के 92 रनों पर ढेर होते देख फैंस खुद को नहीं रोक पाए और सोशल मीडिया पर कोहली एंड कंपनी को को कोसने लगे।
एक फैन ने लिखा, ' 20 ओवर तो खेला नहीं जा रहा, और चले खिताब जीतने का ख्वाब देखने।' दूसरे फैन ने लिखा, ' कोहली वर्कलोड मैनेज करने के लिए जल्दी आउट हो गए।'
केकेआर ने 9 विकेट से जीता मैच
आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी से केकेआर आरसीबी को 92 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद केकेआर की टीम ने 60 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। रसेल ने 9 जबकि चक्रवर्ती ने 13 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे आरसीबी की पूरी टीम 19 ओवर में सिमट गई।
लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बैंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। केकेआर के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि पावर प्ले के बाद आरसीबी की टीम 51 रन ही बना सकी। आरसीबी की पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लगे।
टी20 टीम और आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली
विराट ने रविवार को घोषणा की थी कि वह मौजूदा आईपीएल सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। इससे पहले उन्होंने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। विराट आगामी टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।