सोने दाम में बड़ी गिरावट के बाद सोना खरीदने का मौका, जानें- सोने चाँदी के रेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हिंदुओं के प्रमुख त्योहार में शुमार दीवाली में अभी समय है। दीवाली से पूर्व धरतेरस पर त्योहार पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आम हिंदू परिवार धनतेरस पर अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार, सोना खरीदने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन अगर आपसे पास अब भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका आया है।
दिल्ली से सटे हरियाणा में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी का दाम भी गिरा है। ऐसे में सोना-चांदी खरीदने के दिल्ली-एनसीआर के लोगों के पास मौका है। ये भी पढ़े: शिक्षामित्रों-अनुदेशकों और रसोइयों के लिए खुशखबरी- जाने कितनी बढ़ेगी सैलरी
गुरुग्राम से खरीदें सस्ता सोना
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार को 22 कैरेट सोना सस्ता हुआ है। ऐसे में गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीतम 46,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46, 160 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इस लिहाज से दिल्ली से सटे गुरुग्राम 22 कैरेट गोल्ड 120 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। 24 कैरेट सोने का रेट गुरुग्राम 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
गुरुग्राम के साथ-साथ हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई, जो मंगलवार को 46,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। फरीदाबाद में बुधवार को 22 कैरेट सोना 50 रुपे सस्ता हुआ, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 48,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
इसमें कोई शक नहीं है कि हिंदू मान्यता के मुताबिक, सोना खरीदना हमेशा अच्छा और शुभ माना जाता है। भारतीय परंपरा में सोना समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है। दिल्ली से सटे बाजारों में इन दिनों सोना खरीदने का अच्छा मौका बन रहा है। सोने का दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में आप भी चाहें तो गुरुग्राम और फरीदाबाद से सोने की घरीदारी कर सकते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,250 प्रति 10 ग्राम रही, जबकि मंंगलवार को 46,550 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। ये भी पढ़े: वाराणसी के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी, सुबह 5 बजे से होगी संचालित