Today Breaking News

बारिश ने गिराया पारा, पूर्वांचल में झूमकर बरस रहे बदरा, देखे तस्वीरें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल के आसमान में बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। 

आने वाले दिनों में बादलों की सक्रियता का रुख बना रहेगा और बादलों की आवाजाही की वजह से तापमान में कमी आ जाएगी और इसी के साथ ही ठंड का असर भी आने लगेगा। इसके बाद मौसम का रुख सामान्‍य हो जाएगा। मौसम विभाग मान रहा है कि आने वाले पखवारे से सुबह ठंडक का दौर आने लगेगा। इसी के साथ गुलाबी ठंड की आहट शुरू हो जाएगी। जबकि माह भर बाद सुबह कुहासा का भी दौर शुरू हो जाएगा। 

बुधवार की देर रात से गुरुवार की सुबह तक आसमान में बादलों का रुख बना रहा और बादल पानी गिराते रहे। सुबह सात बजे के बाद बारिश थमी तो भी बादलों की सक्रियता बनी रही। इस दौरान कई इलाकों में सामान्‍य बूंदाबांदी से लेकर झमाझम बरसात तक हुई। मौसम का रुख बदलने से वातावरण भी खूब ठंडा हुआ और सुबह घरों में पंखे कूलर बंद करने तक की नौबत आ गई। मौसम विभाग की ओर से सप्‍ताह भर बादलों की सक्रियता का अंदेशा जताया गया है। माना जा रहा है क‍ि अब सप्‍ताह भर के बाद सुबह ठंडक का भी असर होने लगेगा।  

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से पांच डिग्री कम रहा। न्‍यूनतम तापमन 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री कम रहा। इस दौरान 21 मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। जबकि आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 93 फीसद और न्‍यूनतम 90 फीसद दर्ज की गई। मौसम‍ विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल और आसपास बादलों की सक्रियता सक्रियता बनी हुई है। जबकि मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह बादलों की आवाजाही के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं का आना-जाना बना हुआ है। ये भी पढ़े: गाजीपुर, मऊ, वाराणसी सहित UP के इन जिलों में सुबह से हो रही भारी बारिश, पढ़े आज का मौसम समाचार

'