Today Breaking News

गाजीपुर में वैक्सीन के अभाव में कोरोना टीकाकरण धीमा, 16 केंद्रों पर 3658 लोगों को लगा टीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य धीमी रफ्तार पर है। वैक्सीन के अभाव में कई केंद्रों पर मंगलवार को भी टीकाकरण कार्य प्रभावित रहा। लगभग सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। 

वैक्सीन की कमी के कारण 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें 3658 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। वैक्सीन के अभाव में कई टीकाकरण केंद्रों पर लोगों ने हंगामा भी किया। इसका कोपभाजन टीकाकर्मियों को ही बनना पड़ा। हालांकि टीकाकर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद लोग मानें। वहीं कुछ जगहों पर वैक्सीन के अभाव में लोगों को बिना टीका लगवाए ही घर लौटना पड़ा। जिला प्रतिरक्षण ने बतया कि जिले में कोविडरोधी वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गया है। वैक्सीन के लिए डिमांड किया गया है। वैक्सीन मिलते हीं टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी जाएगी।


'