जानें कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा, UPTET 2021 का नया शेड्यूल जल्द
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी टीईटी 2021, UPTET नोटिफिकेशन 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। क्योंकि, बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार को यूपीटीईटी एग्जाम आयोजन से संबंधित पर प्रस्ताव भेजा है। इसलिए, यूपीटीईटी 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होनी की उम्मीद की जा रही है।
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट यूपीटीईटी 2021 शेड्यूल (UPTET Notification 2021) अपलोड कर सकता है। कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
25 जुलाई को होनी थी यूपीटीईटी 2021 परीक्षा
इससे पहले, यूपीबीईबी ने 15 मार्च, 2021 को यूपीटीईटी 2021 एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया था। जिसके अनुसार, यूपीटीईटी 2021 की नोटिफिकेशन 11 मई को जारी होनी थी और आवेदन 18 मई से 1 जून 2021 तक शुरू होने की उम्मीद थी। एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, UPTET 2021 परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होनी थी। लेकिन, COVID-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर, अधिकारियों ने UPTET परीक्षा को स्थगित कर दिया था। उम्मीदवारों को अब नए एग्जाम शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है।
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हो सकती है परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी अधिकारियों को दिसंबर 2021 तक यूपीटीईटी 2021 भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि यूपी सरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपीटीईटी 2021 परीक्षा आयोजित कराना चाहती है। इससे उम्मीद की जा रही है कि, यूपीटीईटी 2021 एग्जाम का आयोजन दिसंबर में हो सकता है।
यूपीटीईटी परीक्षा क्या होती है?
यूपीटीईटी (UPTET) शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। बैचलर इन एजुकेशन (बीएड) और बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वाले ग्रेजुएट उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपीटेट पेपर 1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार, कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए और पेपर 2 पास करने पर कक्षा 6 से 8 तक के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में निकली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।