Today Breaking News

Today Weather: पूर्वांचल समेत UP के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के आसार, चेतावनी जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर पश्चिमी यूपी में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 घंटे में हापुड़, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जट्टारी, करनाल, लक्ष्मणगढ़ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

रविवार को यूपी के अलग-अलग इलाकों में और सोमवार व मंगलवार को पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत कुछ स्थानों में भारी बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घण्टों के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई। इस दरम्यान राज्य में सबसे अधिक पांच सेण्टीमीटर बारिश सहारनपुर के देवबंद में दर्ज की गई।

इसके अलावा बलिया, गाजीपुर, प्रयागराज में चार-चार, देवरिया के सलेमपुर, मुजफ्फरनगर में तीन-तीन, ललितपुर के तालबेहट में दो-दो सेमी बारिश रिकार्ड की गई। इस बदली-बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न मण्डलों में दिन व रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से कम रहा। ये भी पढ़े: बलिया में पुलिस थाना गेट के पास एक दर्जन भाजपा नेताओं की कट गई पॉकेट, लाखों रुपये गायब, मची खलबली

पूर्वांचल में मौसम का रुख अब बदलाव की ओर हो चुका है, शुक्रवार देर रात 11 बजे के बाद पुरवा हवाओं के जोर से वातावरण में नमी का स्‍तर बढ़ने लगा। सुबह होते - होते बादलों की सक्रियता का दौर शुरू हो गया सुबह ठंडी और नम हवाओं की कैद में वातावरण बना रहा। सुबह सूरज का ताप बादलों की ओट में ही छिपा रहने से तापमान में भी कमी आई और ठंडी हवाओं की वजह से उमस में भी कमी का दौर रहा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले सप्‍ताह के बाद से अब उमस में भी कमी का दौर आने लगेगा। इसकी वजह से अगले पखवारे से सुबह वातावरण में ठंडक और अगले माह से गुलाबी ठंडक का अहसास होने लगेगा। 

शनिवार की सुबह आसमान पूरी तरह बादलों के कैद में रहा, बादलों की आवाजाही का रुख बना रहने के बीच सुबह आठ बजे से बादल और घने होने शुरू हो गए। इसके बाद आसमान से कई जगह मामूली बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले कुछ घंटों में बूंदाबांदी और बारिश का दोर आ सकता है। दरअसल आधी रात के बाद वातावरण में नमी का स्‍तर बढ़ने लगा तो तड़के लोकल हीटिंग सरीखा अहसास भी रहा। लेकिन, सुबह के असर की वजह से यह वातावरण में ही घुल गया और सुबह पांच बजे से बादल सक्रिय हो गए और कई इलाकों में छींटे भी सुबह पड़े। 

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक रहा, न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। आर्द्रता अधिकतम 82 फीसद और न्‍यूनतम 78 फीसद दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब दोबारा मौसम में बदलाव का दौर आने वाला है। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल और आसपास बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह बादलों की सक्रियता का रुख बने रहने की उम्‍मीद जताई है। जबकि आने वाले कुछ घंटों में मौसम का रुख बदलने की पूरी उम्‍मीद है। जबकि अगले सप्‍ताह के बाद से सुबह ठंडक का मामूली अहसास शुरू हो जाएगा जो सितंबर माह के मध्‍य से जोर पकड़ने लगेगा और गुलाबी ठंडक का अहसास भी शुरू हो जाएगा।

'