यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में चल रही है आंगनबाड़ी की भर्तियां, यहाँ जानें लास्ट डेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से निकाली गई भर्तियों में आंगनवाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्तियां फिलहाल इन जिलों में की जा रही हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि प्रदेश में करीब 10 साल बाद यूपी आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया हो रही है। इसके तहत यूपी सरकार ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की भर्ती एवं अन्य पदों के लिए जिलेवार विज्ञापन अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने का निर्देश दिया था। मीडियर रिपोर्ट के मुताबिक, बाल विकास सेवा एवं पोषण निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने भी हाल ही में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर भर्ती का कार्यक्रम तय किया है। हायरिंग की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में 45 दिन से ज्यादा समय नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़े: Gram Panchayat Sahayak Bharti 2021: 58 हजार ग्राम पंचायत सहायक पदों पर भर्ती के लिए 17 अगस्त तक है मौका, फार्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
इन तिथियों का रखें ध्यान
- संत कबीर नगर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - अगस्त अंत में 2021
- हमीरपुर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अगस्त 2021
- चित्रकूट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 अगस्त 2021
- रायबरेली के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 06 अगस्त 2021
- कन्नौज के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 24 जुलाई 2021
- आजमगढ़ के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 जुलाई 2021
- सोनभद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2021
- गोंडा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021
- बागपत के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 01 जुलाई 2021
- रामपुर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -23 जून 2021
- सहारनपुर के लिए बिजनौर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 जून 2021
- कुशी नगर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 06 जून 2021 खुशी नगर के लिए
- फिरोजाबाद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 17 मई 2021