मौसम टुडे: UP-बिहार में 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें पूर्वांचल के मौसम का ताज़ा हाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/नई दिल्ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को बताया कि मौजूदा कमजोर मानसून का असर 15 अगस्त तक देशभर में जारी रहेगा। हालांकि, पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से व बिहार में 14 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहेगी। इसके बाद इन हिस्सों में बारिश कमजोर हो जाएगी।
विभाग ने बताया कि उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्र (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान), मध्य भारत व प्रायद्वीपीय भारत के ज्यादातर हिस्सों (तमिलनाडु व केरल के बाहर) समेत महाराष्ट्र व गुजरात में 15 अगस्त तक हल्की बारिश होती रहेगी। 16 अगस्त के बाद प्रायद्वीपीय भारत में बारिश तेज हो जाएगी। तमिलनाडु व केरल में अगले पांच दिनों तक छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश की संभावना है। तमिलनाडु में 14 व केरल में 12 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
उप हिमालयी बंगाल व सिक्किम में 14 अगस्त तक छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश जारी रह सकती है। इन राज्यों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। असम व मेघालय में 13 अगस्त तक कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व गंगा से लगे बंगाल के हिस्सों में 14 अगस्त तक व्यापक और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि बिहार में 12 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल में 15 अगस्त तक छुटपुट से लेकर व्यापक बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 14 व उत्तराखंड में 15 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश, जानें- कल कहां होगी बारिश
पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारी बारिश होगी। इसका कारण बिहार पर केन्द्रित एक चक्रवातीय दबाव बताया गया है। बुधवार को सुबह से वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में मुसलाधार बारिश हुई है। गुरुवार 12 अगस्त को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान पूर्वी उ.प्र. के कई इलाकों में और पश्चिमी अंचल में छिटपुट स्थानों पर वर्षा हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है। ये भी पढ़े: मंडलायुक्त, आईजी, डीएम समेत सभी अधिकारियों ने मां कामाख्या के दरबार में मत्थ टेक आशीर्वाद लिया
देश में सामान्य से पांच फीसद कम बारिश
आइएमडी के अनुसार, एक जून से 10 अगस्त के बीच देश में सामान्य से पांच फीसद कम बारिश हुई है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 12 फीसद कम, जबकि उत्तरपश्चिम व मध्य भारत में क्रमश: दो व सात फीसद कम बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि, दक्षिणी प्रायद्वीप में अबतक सामान्य से आठ फीसद ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई है।