2 जिलों के SSP समेत 5 IPS अफसरों का तबादला, 4 जिला कमांडेंट को मिली नई तैनाती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार ने पांच आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोमवार देर रात गाजियाबाद व मुरादाबाद के एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इससे पूर्व दिन में दो आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी। राज्यपाल के परिसहाय को बदला गया है। वहीं, होमगार्ड के नवनियुक्त चार जिला कमांडेंट को तैनाती दी गई है। इन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला ने सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। चर्चा है कि इसी मामले में अमित पाठक पर गाज गिरी है। वह इससे पूर्व वाराणसी के एसएसपी थे और पीड़िता ने उन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्हें गाजियाबाद एसएसपी के पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ भेज दिया गया है। ये भी पढ़े: दिल्ली में आत्मदाह की कोशिश करने वाले सत्यम राय से गाजीपुर रहने वाले परिवार के लोग तोड़ चुके हैं नाता
नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
- अमित पाठक : डीआइजी/एसएसपी गाजियाबाद : डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ।
- पवन कुमार : एसएसपी मुरादाबाद : एसएसपी गाजियाबाद।
- बबलू कुमार : एसपी एटीएस, लखनऊ : एसएसपी मुरादाबाद।
- अभिमन्यु मांगलिक : सहायक पुलिस अधीक्षक, वाराणसी : परिसहाय, राज्यपाल।
- अभिषेक वर्मा : परिसहाय, राज्यपाल : पुलिस अधीक्षक, डीजीपी मुख्यालय।
होमगार्ड के नवनियुक्त जिला कमांडेंट को मिली तैनाती
नाम : नवीन तैनाती
- श्याम जीत शाही : जिला कमांडेंट, अलीगढ़।
- नीरज कुमार शर्मा : जिला कमांडेंट, कुशीनगर।
- हरि शंकर चौधरी : जिला कमांडेंट, हमीरपुर।
- शैलजा एन सिंह : कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी, होमगार्ड मुख्यालय।
- विनोद कुमार सिंह : जिला कमांडेंट, मीरजापुर।