Today Breaking News

गाजीपुर में 11 हजार करोड़ रूपये की लागत से हो रहा 1320 मेगावाट के बिजली संयंत्र परियोजना का निर्माण, 78.399 एकड़ भूमि चिह्नित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सीमा पर चौसा में 11 हजार करोड़ की लागत से बन रहे 1320 मेगावाट के बिजली संयंत्र परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। दूसरी ओर प्लांट के लिए आधारभूत ढांचा के निर्माण में भी तेजी आ गई है। टरबाइन को घुमाने और बिजली पैदा करने के लिए गंगा के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे करीब आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को 24 घंटे बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसमें गाजीपुर के बारा सहित कई गांव आ रहे हैं।

परियोजना क्षेत्र में चिमनी और टरबाइन को स्थापित करने का काम भी प्रारंभ हो गया है। बिजली उत्पादन करने वाली टरबाइन का निर्माण काफी तेज गति से किया जा रहा है। प्लांट तक गंगा का पानी पहुंचाने के लिए करीब पांच किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे कर भूमि खरीद व अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पावर प्लांट के इर्द-गिर्द सेवराई तहसील के बारा गांव के दर्जनों किसानों की भूमि है। कई किसानों की भूमि मुआवजा राशि देकर पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है। पाइप लाइन बिछाने के लिए एक बार फिर बारा के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा सकती है।

1320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट में वर्ष 2023 तक 660 मेगावाट के एक यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसका लाभ पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिले के बारा, मगरखाई, कुतुबपुर, हरिकरनपुर, भतौरा, दलपतपुर आदि गांवों को भी मिलेगा। आठ किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले गांवों में बिजली, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का लाभ 24 घंटे मिलेगा। थर्मल पावर प्लांट सतलज जल विद्युत निगम बना रहा है। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे प्राइमरी स्कूल, गांव के श्रमिकों को मिलेगा मौका

चिह्नित की गई है 78.399 एकड़ भूमि

पाइप लाइन, मेन गेट और रेलवे कारिडोर के लिए कुल 78.399 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है, जिस पर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अधिग्रहण की जद में कुल 228 किसानों की जमीन आ रही है। जिले के बारा गांव के मजीद राइन, छेदी साह, सदीक राइन, इसहाक राइन का 18 बीघा भूमि का अधिग्रहण प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। अब पाइप लाइन बिछाने के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण की जद में बारा गांव के मनव्वर खां, हाजी तसव्वर खां, अख्तर खां, हाजी मुश्ताक खां, निजामुद्दीन खां, सुल्तान खां आदि किसानों की भूमि आ रही है।

'