Today Breaking News

UP में 24 घंटे बाद फिर सक्रिय होगा मानसून: गाजीपुर, बलिया, बनारस समेत 19 जिलों में आज से भारी बारिश के आसार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अगले 24 घंटे बाद उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। बंगाल की खाड़ी में हवाओं के बढ़ते दबाव में कमी आने के बाद बीते 3 दिनों से प्रदेश में कुछ खास बारिश नहीं हो सकी है। कई जिलों में हल्की बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। अभी 24 घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद बारिश होगी। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

1 दिन बाद मौसम दोबारा सक्रिय हो सकता है

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार एक दिन बाद मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिणी पूर्वी हवाएं हो सकती हैं। हालांकि, इन हवाओं का असर दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में कब तक रहेगा। इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, जो शाम तक ऐसे ही बने रह सकते हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की तरफ से मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, कानपुर नगर, मैनपुरी, गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बनारस, प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, हाथरस, आगरा और औरैया जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई हैं।

पूर्वांचल में मानसूनी द्रोणिका के गुजरने के बाद से बंगाल की खाड़ी से पर्याप्‍त नमी न मिल पाने की वजह से बारिश तीन दिनों से थमी हुई है। बादलों की आवाजाही तो है लेकिन लोकल हीटिंग का असर होने के साथ ही नमी में कमी होने की वजह से बादल बारिश नहीं करा पा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसूनी सक्रियता के हालात पूर्वांचल में बने हुए हैं। जबकि आने वाले दिनों में लोकल हीटिंग का असर होगा और पर्याप्‍त नमी मिलने के बाद बूंदाबांदी और बारिश भी होनी तय है। माना जा रहा है कि आने वाले सप्‍ताह में मौसम का रुख दोबारा बदलेगा और उमस के बाद बारिश भी होगी।

शुक्रवार की सुबह आसमान में मामूली बादलों की आवाजाही का रुख बना रहा, दिन चढ़ा तो बादलों की आवाजाही भी खत्‍म हो गई। हालांकि, सुबह ठंडी हवाओं का रुख बना रहा और लोगों को ठंडी हवाएं राहत भी देती रहीं। इसके साथ ही धूप चटख होने के बाद उमस में भी इजाफा हो गया। सुबह नौ बजे तक धूप की वजह से उमस में भी इजाफा हुआ और लोग धूप में पसीना पसीना भी होते रहे। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले पखवारे से सुबह के तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी और अगले महीने से सुबह कुहासा का भी दौर शुरू हो जाएगा।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 87 फीसद और न्‍यूनतम 72 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल का मौसम साफ है। जबकि इस पूरे सप्‍ताह मौसम विभाग ने बादलों की आवाजाही का संकेत दिया है। जबकि सुबह अब मामूली ठंडक का अहसास होने लगा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख दोबारा बदलेगा।

'