गाजीपुर जिले में आज 35 केंद्रों पर बीएड की परीक्षा में बैठेंगे 14 हजार 700 परीक्षार्थी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 शुक्रवार को दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में जिले में 14700 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके लिए कुल 35 केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
इस वर्ष बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। शुक्रवार को दो पालियों पूर्वाह्न नौ से 12 बजे तक और अपराह्न दो से पांच बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिले में 14 हजार 700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट तथा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र प्रतिनिधि तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा सभी 35 केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक केंद्र पर दो-दो सहित कुल 70 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश राय ने बताया कि परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग होगी एवं उन्हें परीक्षा में मास्क लगाना अनिवार्य है। पांच सौ मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, साइबर कैफे एवं पीसीओ पूर्णतया बंद रहेंगे। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में मोबाइल एवं कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस पेजर, कैलकुलेटर लेकर उपस्थित नहीं होगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी।
बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय, वित्तपोषित महाविद्यालय एवं इंटर कालेजों को ही केंद्र बनाया गया है। जो केंद्र बनाए गए हैं उनमें राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, शहीद महाविद्यालय मुहम्मदाबाद, दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय, हिंदू पीजी कालेज जमानिया, महावीर महाविद्यालय मलिकपुरा, राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, एमएएच इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, इंटर कालेज मलसा शामिल हैं।