गाजीपुर में कोरोना वैक्सीन के डोज से तीन गुना पंजीकरण और कतार में दावेदार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकार ने देश भर में प्रत्येक नागरिक को नि:शुल्क वैक्सीन का वादा किया, जिसके बाद अस्पतालों में टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गई। गाजीपुर जिले की लगभग 42 लाख की आबादी के बीच 30 लाख वयस्कों का टीकाकरण होना है।
शहर से लेकर देहात तक के अस्पतालों में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने से टीकाकरण अभियान को झटके लग रहे हैं। हर दिन केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता से तीन गुना अधिक लोग पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन के बिना बड़ी आबादी हर रोज घर लौट जा रही है। ऐसा आलम बुधवार को गाजीपुर के 57 टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ के बीच नजर आया।
बुकिंग और कतारों के आंकड़े देखें तो टीके की डोज से तीन गुना अधिक लोग केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं। ऐसे में गाइडलाइन का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग खुद को टीका लगवाकर सुरक्षित होने में जुटे हैं। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपील कर रहें है। नोडल व एसीएमओ व डा. उमेश कुमार ने बताया कि 13 हजार 464 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। कोरोनारोधी टीका लेने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करें।