Ghazipur: 88 प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों एलटी ग्रेड को नियुक्ति पत्र वितरित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत सभगार में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमानियां विधायक और जिलाधिकारी ने मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 88 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन से 200 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
पूरे प्रदेश में 2846 नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसका लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा गया। जनपद में 5 प्रवक्ता एवं 83 सहायक अध्यापकों को जिला पंचायत सभागार में जमानिया विधायक सुनीता सिंह व जिलाधिकारी एमपी सिंह ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार नई पीढ़ी को शिक्षा प्रदान करेंगे। सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्षों में 4.30 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तीसरी बार नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अध्यापक समाज का भाग्य विधाता होता है। वह सौभाग्यशाली होता है, जो शिक्षक बनकर समाज को शिक्षित करता है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षको को शुभकामना देते हुए बेहतर परिणाम देने की अपील की। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।