Today Breaking News

TATA की माइक्रो SUV टाटा HBX में क्या कुछ खास, लॉन्च से पहले देखें फीचर्स और संभावित कीमत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारत में एक से बढ़कर एक शानदार SUV से तहलका मचाने वाली देसी कंपनी Tata Motors जल्द ही Micro SUV सेगमेंट में Tata HBX लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। 

लंबे समय से टाटा एचबीएक्स लॉन्च का इंतजार हो रहा है और अब इस खबर पर मुहर लग गई है कि टाटा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी का नाम टाटा एचबीएक्स ही होगा और इसे इस साल भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।

टाटा की अपकमिंग Micro SUV Tata HBX की भारत में मौजूदा माइक्रो एसयूवी Maruti Ignis और Mahindra KUV100 के साथ ही आने वाले समय में लॉन्च होने वाली Citroen CC21 और Hyundai AX1 जैसी कारों से मुकाबला होगा। 

मारुकि इग्निस की अच्छी बिक्री के बाद अब माइक्रो एसयूवी का मार्केट में क्रेज बढ़ता जा रहा है और टाटा इस सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नई कार लॉन्च कर रही है। टाटा एचबीएक्स को सबसे पहले साल 2020 के ऑटो एक्सपो में देखा गया था। टाटा एचबीएक्स को भारत में 6 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।



'