कैप्टन आशुतोष और मेजर अरुण पांडेय को शौर्य चक्र, कश्मीर में आतंकवादियों का किया था एनकाउंटर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले साल जून में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराने के लिए लिए मेजर अरुण कुमार पांडे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा अपने साथी सैनिक की जान बचाने और एक कट्टर आतंकवादी को खत्म करने के लिए 18 मद्रास रेजीमेंट के कैप्टन आशुतोष कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। वह पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपनी यूनिट की घातक पलटन का नेतृत्व कर रहे थे।
For saving his fellow soldier’s life and eliminating a hardcore terrorist, Captain Ashutosh Kumar of 18 Madras Regiment has been awarded the Shaurya Chakra posthumously. He was leading the Ghatak platoon of his unit during the operation in Jammu and Kashmir in November last year pic.twitter.com/PIwgV2jR01
— ANI (@ANI) August 14, 2021
आपको बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर पुलिस को 256 वीरता पुरस्कार, वीरता के लिए एक राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। जम्मू और कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को अशोक चक्र, कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन भट को कीर्ति चक्र और एसपीओ शाहबाज अहमद को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
Jammu and Kashmir: ASI Babu Ram (in file photo) to be conferred with Ashok Chakra, constable Altaf Hussain Bhat with Kirti Chakra, and SPO Shahbaz Ahmad with Shaurya Chakra (all posthumously) pic.twitter.com/0jkhbx0gCW
— ANI (@ANI) August 14, 2021
आपको बता दें देश इन तीनों बहादुर जवानों को खो दिया है। उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार से नवाजा जाएगा।