Today Breaking News

चंदौली में हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई स्कार्पियो, बिहार निवासी एक सवार की मौत और चार घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. चंदौली सदर कोतवाली के जगदीश सराय गांव के समीप शनिवार की सुबह से हाईवे किनारे खड़े ट्रक से स्कार्पियो टकरा गई। इसमें बिहार के बक्सर जिले के निवासी सनी कुमार (30), पटना के बिहटा थाना के लई निवासी धनंजय (27), जिनपुड़ा के मनीष कुमार (40), फेकू (35) व श्रीमन्नारायण (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के परखचे उड़ गए। गैस कटर से गाड़ी काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने सन्नी कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पटना निवासी सभी युवक स्कार्पियो से 19 अगस्त को घर से निकले थे। वे वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन कर 20 अगस्त की शाम विंध्याचल चले गए थे। शनिवार की सुबह मां विंध्यवासिनी का भोर का दर्सन-पूजन कर स्कार्पियो से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर जगदीश सराय गांव के समीप किनारे खड़े ट्रक से स्कार्पियो टकरा गई। आशंका जताई जा रही कि चालक को झपकी आ गई होगी। इससे तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक में घुस गया। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया, असफल होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। ये भी पढ़े: जम्मूतवी राजधानी, श्री माता वैष्णो देवी समेत कई ट्रेनें रद, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोतवाल अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन मंगाकर किसी तरह ट्रक के नीचे घुसी स्कार्पियो को बाहर निकलवाया। इसके बाद गैस कटर से कटवाकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। उन्हें एंबुलेंस के जरिए पास के ही अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने सनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही। स्कार्पियो का नंबर बीआर 01 पीएम 2808 है। पुलिस क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को कोतवाली ले आई। घायलों व मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ये भी पढ़े: स्टाफ नर्स भर्ती 2021 परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

'