Today Breaking News

सपा के पास अपराध का तो भाजपा के पास है विकास का बहीखाता - कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को बीते साढ़े चार वर्ष के दौरान शहर पश्चिम विधानसभा में गिए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पहले इस विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के अपराध का खाता था, लेकिन अब यहां भाजपा के विकास का बहीखाता है। यहां विकास कार्य अब भी जारी हैं और आगे भी बहुत से बड़े विकास कार्य यहां होंगे। सिद्धार्थ नाथ ने यह बातें भाजपा जमुनापट्टी मंडल एवं खुल्दाबाद मंडल कार्य समिति की बैठक में कही।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष के दौरान यहां भगवतपुर में ब्लॉक निर्माण, सौ बेड अस्पताल, गांजा गांव में उद्योग, आधुनिक एयरपोर्ट, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, पुल, कई सड़कों के चौड़ीकरण आदि हुआ। कानून राज कायम होने से कई उद्योग प्रयागराज में आ रहे हैं। इसमें से अधिकांश शहर पश्चिम में ही आ रहे हैं।

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से हर परिवार को लाभांवित कराया है। इस दौरान भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व सिद्धार्थ नाथ सिंह  कालिंदीपुरम में भाजपा कार्यकर्ता दिलीप राठौर,नरेश गुप्ता के आवास गए। इस अवसर पर काशी प्रांत महामंत्री संतोष सिंह पटेल, रामा नंद पाल, संजय श्रीवास्तव, राजेश सिंह पटेल, सुरेश पासी, राजेश सिंह सिंगरौर, राजू राय आदि मौजूद रहे।

जलेबी वाले से कहा, तुम्हारी दुकान का नाम बहुत सुना है

घोसी जलालपुर से लौटते समय अचानक पीपलगांव बाजार में नगीना जलेबी वाले की दुकान के सामने सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपना वाहन रुकवा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से कहा कि तुम्हारी दुकान का बड़ा नाम सुना है, जलेबी खिलाओ। दुकानदार को उम्मीद नहीं थी कि कोई मंत्री उसकी दुकान में आकर इस तरह से उससे बाते करेगा। उसने सिद्धार्थ नाथ के सामने ही जलेबी तैयार की। यह भी बताया कि वह गुड़ही जलेबी कैसे बनाता है.

'