Ghazipur: सैदपुर कोतवाली के पीछे कई वर्षों से बिना पंजीकरण के चल रहे निजी अस्पताल को ACMO ने किया सील - Saidpur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली के पीछे बिना पंजीकरण के आवासीय भवन में चल रहे निजी अस्पताल पर सोमवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रगति कुमार ने छापेमारी की। संचालक के बारे में पता नहीं चलने पर उन्होंने अस्पताल में मिले सर्जरी उपकरण को सील किया एवं एफआइआर दर्ज करने को तहरीर दी। मुकदमा कायम कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसीएमओ की इस कार्रवाई से अवैध रूप से अस्पताल का संचालन करने वालों में खलबली मची है।
कई वर्षों से कोतवाली के पीछे से जाने वाली सड़क पर एक आवासीय भवन में निजी अस्पताल चल रहा था। विभागीय कर्मचारी के माध्यम से यह मामला एसीएमओ तक पहुंचा तो वे दोपहर में चिकित्सा अधीक्षक डा. संजीव सिंह को साथ लेकर जांच पर पहुंचे। इस दौरान वहां तीन मरीज और कुछ निजी कर्मचारी मिले, लेकिन संचालक फरार हो गया था। पंजीकरण संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिला।
पूछताछ में पता चला कि पंजीकरण है ही नहीं। इसके बाद एसीएमओ ने 108 एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। एसीएमओ ने कहा कि इस तरह का अस्पताल चलाने वालों की सूची तैयार की जा रही है। सभी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।