Today Breaking News

Ghazipur: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव उर्फ़ 'गुड्डू' को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेना के जवान का शव ले जाने के लिए सेना का वाहन नहीं को लेकर लोगों ने सिधौना में सड़क जाम करने के साथ ही वाहनों में तोड़-फोड़ किया था। इस मामले में नामजद वृंदावन के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव गुड्डू को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

रमेश यादव उर्फ़ 'गुड्डू'

मामले की विवेचना कर रही मौधा चौकी पुलिस ने सोमवार को चालान कर कोर्ट में पेश किया। मालूम हो कि सादात क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी सेना के जवान अभिषेक यादव असम में ड्यूटी के दौरान पहाड़ी से वाहन पलटने के कारण बीते 29 मई को गम्भीर रूप से घायल हो गया था। गुवाहाटी स्थित सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी 01 जून को मौत हो गई थी। 

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके पिता रामजनम यादव और भाई हरिकेश यादव सेना के जवानों के साथ उसका शव लेकर ट्रेन से 03 जून की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पहुंचे। यहां पहले से ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे लोग 04 जून की सुबह अपने साधन से शव लेकर सिधौना पहुंचे थे। यहां गोरखा रेजीमेंट का साथ चलने के लिए इंतजार करने लगे। 

जब गोरखा रेजीमेंट के जवान निजी वाहन से पहुंचे, तो यहां मौजूद गांव के युवकों ने सेना का वाहन बुलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा शुरु कर दिया था। सरकारी सहित कई प्राइवेट वाहनों में तोड़-फोड़ और चक्काजाम किया था। इस मामले में सिधौना चौकी इंचार्ज की तहरीर पर खानपुर थाना में पूर्व एमएलसी विजय यादव सहित 30 नामजद व 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 

इससे पूर्व पुलिस दो आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी वृंदावन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव को हुरमूजपुर हाल्ट के पास स्थित एक दुकान से गिरफ्तार किया गया। संबंधित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मौधा चौकी प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल प्रकाश यादव शामिल रहे।

'