भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा बारिश का पानी, आवागमन में होती रही परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारिश के चलते क्षेत्र में जगह-जगह जल जमाव बना रहा, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती रही।
रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई तेज बरसात की वजह से भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर बारिश का पानी भर गया। इससे इधर से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी लगे जगह पर गड्ढा होने की वजह से लोग चोटिल होते रहे।
पं. दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा रेलवे रूट पर भदौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास अक्सर बारिश का पानी जमा हो जाता है। इसके चलते सड़क खराब होती जा रही है। पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया था। इससे रेलवे ट्रैक वाले स्थान पर मिट़्टी दलदली बनी रही। रेलवे क्रासिंग से होकर गुजरने वाली यह सड़क यूपी और बिहार को जोड़ती है, जो भदौरा होते हुए यह देवल कर्मनाशा नदी पर बने पुल से बिहार को जोड़ती है। इससे लोगों का आवागमन बाधित रहा। क्षेत्रीय लोग इसी सड़क से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय, समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भदौरा, भदौरा बाजार आदि जगहों पर जाते-आते हैं, लेकिन बारिश का पानी लगे रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।