गाजीपुर में सुबह से शाम झमाझम बरसात, गर्मी-उमस से राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जिले भर में बुधवार को अच्छी बरसात हुई है। सुबह से ही रुक-रुककर बरसात होने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। कभी हल्की तो कभी तेज बरसात होने से खेतों में चल रहे पंपसेट की आवाज बंद हो गई।
बरसात से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। बरसात होने से तापमान में हालांकि गिरावट नहीं दर्ज की गयी है। तापमान मंगलवार की ही बुधवार को भी अधिकतम जहां 29 डिग्री पर रहा, तो न्यूनतम 27 डिग्री पर बना रहा। बरसात होने से आमजनों को गर्मी व उमस से काफी निजात मिली।
खरीफ की फसलों में जिले की मुख्य फसल धान की खेती मानी जाती है। इस फसल के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है। ऐसे में पानी की कमी ने किसानों को परेशान कर रखा था। वहीं सुबह से हो रही बरसात ने जिले के किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। प्राकृतिक बारिश से फसलों को नयी जान मिली है। किसान अपनी कमाई खेतों में लगा चुका हैं। ऐसे में धान की फसल को बचाने के लिए मजबूरी में सिंचाई करना पड़ रहा है।
इसकी वजह से किसानों की लागत बढ़ती जा रही थी। ऐसे में बरसात ने किसानों के लिए संजीवनी का काम किया है। वहीं बरसात होने से गांव से लेकर शहर तक की सड़कों पर जल जमाव बना रहा, वहीं गली-मुहल्लों में भी कीचड़ व पानी लग जाने से आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। अधिकांश क्षेत्रों में जगह-जगह सड़क पर नाले का पानी भरा रहा, जिससे दुर्गंध उठती रही।
नाली की सफाई नहीं होने से नाले के पानी बदबू करते रहे। उसी गंदे पानी से होकर ग्रामीण को आना-जाना करना पड़ा। इधर कई दिनों से बारिश के नहीं होने से किसानों के चेहरे भी मुरझा से गये थे। जहां बरसात से उनके चेहरे की रौनक फिर से बढ़ा दी है।