पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : निर्माण सामग्री चुराने वालों का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस, थाने में तलब किए जाएंगे कबाड़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की निर्माण सामग्री चुराने वालों का लंबा नेटवर्क है। रविवार की शाम गाटर क्लैंप के साथ पकड़े गए चाेरों ने बताया कि हम इसे कबाड़ी के यहां बेचने वाले थे, लेकिन लंबी पूछताछ के बाद भी कबाड़ी का नाम नहीं बताया। पुलिस अब कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
उनको थाने में बुलाकर नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद उनके यहां पड़े सामान का लेखा-जोखा तलब किया जाएगा। ब्योरा न मिलने पर संंबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पवई थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि गाटर क्लैंप के साथ गिरफ्तार चोरों का नेटवर्क खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
इस नेटवर्क में कबाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। कारण कि पकड़े गए आरोपितों ने बताया था कि वह चोरी के माल को कबाड़ी के यहां बेचने वाले थे। जाहिर सी बात है कबाड़ी बिना जांच के सामान खरीदते होंगे।
पवई थाना के सुलेमापुर के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुलिया का निर्माण चल रहा है।उपयोग किए जाने वाले गाटर क्लैंप गायब हो गए, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी।रविवार की भोर में साढ़े चार बजे मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग चोरी के सामान काे आटोरक्शा में लादकर बेचने के लिए पवई बाजार जाने वाले हैं।इस सूचना पर पवई थानाध्यक्ष बृजेश सिंह व एसआइ मनोज विश्वकर्मा मय फोर्स पहुंचे तो वहां से आगे बढ़ते आटो रिक्शा को रोककर तलाशी ली। उसमें पांच लोग सवार मिले।
बोरे को खोलवाकर देखा तो लगभग चार क्विंटल वजन का 83 नग गाटर क्लैंप मिला।पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि पवई बाजार के एक कबाड़ी के यहां 26 रुपये किलो की दर से बेचने को ले जा रहे थे। इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की साइड से चुराया गया था। पहले भी तीन बार कबाड़ी के यहां सामान बेच चुके हैं, लेकिन पकड़े गए लोग लाख सख्ती के बाद भी कबाड़ी का नाम नहीं बताए।