Today Breaking News

Ghazipur: दो पालियों में होगी पीजीटी परीक्षा आज, तैयारी पूरी, जाने गाइडलाइन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में पीजीटी की परीक्षा मंगलवार व बुधवार को कराई जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से केंद्र बनाए गए है। इसमें पांच महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है, वहीं चार इंटर कालेज परीक्षा केंद्र बने है। इसके चलते जिन इंटर कालेजों को केंद्र बनाया गया है, वहां 9वीं से 12वीं की कक्षा नहीं लगेगी और छात्रों की छुट्टी रहेगी।

पीजीटी की परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है। परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल के तहत कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया क मंगलवार को प्रथम पाली आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए है, इसमें 3476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में नौ केंद्र बने है, जिसमें 3240 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

वहीं 18 अगस्त को पहली पाली में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें 3240 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि दूसरी पाली में पांच केंद्रों पर 2306 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में कोविड से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी की गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा। लोगों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। इसके अलावा विद्यालय गेट पर ही उनका तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा व हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा।

'