Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 42 केंद्रों पर होगी पीईटी की परीक्षा, 24 अगस्त को आयोजित परीक्षा में पंजीकृत हैं 17 हजार अभ्यर्थी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों में समूह ‘ग' के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 24 अगस्त को होगी। इसके लिए जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर 17 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की पारदर्शिता व शुचिता के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार 24 अगस्त को यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सवाल का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होगी। एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक कटेगा। इसमें कक्षा आठ के स्तर का भारतीय इतिहास, भारतीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

इसके साथ ही कक्षा आठ के स्तर की प्रारंभिक अंकगणित, तर्क एवं तर्कशक्ति, सामान्य हिंदी, सामायिकी, सामान्य जागरूकता, गद्य विश्लेषण एवं विवेचन, ग्राफ का विवेचन एवं विश्लेषण संबंधी सवाल पूछे जाएंगे। इसमें छह सवाल 10-10 अंक के होंगे और बाकी पांच-पांच अंक के होंगे। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा परिणाम परसेंटाइल के आधार पर जारी किया जाएगा। इसके आधार पर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

पीईटी पास करने पर ही किसी भी भर्ती में ले सकेंगे भाग

पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य नहीं होगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी। ये भी पढ़े: क्या सीटेट (#CTET) और यूपीटीईटी (#UPTET) परीक्षाओं को पास करने से मिल जाएगी शिक्षक की नौकरी, जान लीजिए ये जरूरी जानकारी

पीईटी परीक्षा के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं

जनपद में 24 अगस्त को होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। यहां लगभग 17 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसकी तैयारियों में हम लोग लगे हुए हैं।- डा. ओपी राय, डीआइओएस। ये भी पढ़े: महिला पुलिसकर्मी से सिपाही ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज, गाजीपुर का आरोपी निगरानी से फरार

'