Today Breaking News

गाजीपुर जिले में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन के अभाव में केंद्रों से निराश होकर लौटे लोग घर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन की डोज शुक्रवार को दोपहर बाद कई केंद्रों पर खत्म हो गयी। वहीं 27 केंद्रों पर वैक्सीन नहीं लगाई गई। टीका खत्म होने से केंद्रों पर सन्नाटा नजर आने लगा था। वहीं कुछ ऐसे भी लोग आए थे जो मौके पर ही पंजीकरण कर टीका लगाना चाहते थे। 

गाजीपुर जिले में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन

हालांकि, कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग पाया। इसके अलावा विभिन्न केंद्रों पर कोवैक्सीन के टीके की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीन समाप्त होने के बाद लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे प्राइमरी स्कूल, गांव के श्रमिकों को मिलेगा मौका

कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लेने के लिए सुबह से हीं केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रहीं है। वैक्सीन की कमी होने के कारण लोगों को कोरोनारोधी टीका नहीं लगा, जिसके कारण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि तीन हजार चार सौ पैतिस लोगों को कोरोना टीके की पहली और दूसरी खुराक लगाई गई।

'