रक्षा बंधन के मौके पर बहने करेंगी यूपी रोडवेज की वाराणसी परिक्षेत्र में मुफ्त सफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यूपी रोडवेज में बहनों को निश्शुल्क बस की सौगात मिलेगी। माता और बहनों को रक्षा बंधन की तिथि 22 अगस्त के दिन पूरे 24 घंटे तक इस योजना का लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में गुरुवार को सभी कार्यालयों को आदेश जारी कर दिया गया है।
शासन की ओर से रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त सफर का तोहफा देने की तैयारी चल रही है। लेकिन महिलाओं को टिकट भी लेना पड़ेगा। हालांकि इसका पैसा नहीं देना होगा। महिला यात्रियों को जो टिकट दिया जाएगा उसपर सफर की जानकारी होगी। इस पर किराये की डिटेल नहीं होगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो इस बार करीब एक लाख महिलाओं के वाराणसी परिक्षेत्र में फ्री सफर करने का अनुमान है। इससे रोडवेज को करीब एक करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।
24 घंटे तक मिलेगी यह सुविधा
रक्षाबंधन पर 21 अगस्त की मध्य रात्रि से 22 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी। मुख्यालय से जारी पत्र के अनुसार टिकटों पर निशुल्क महिला टिकट का मुहर लगाया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में माता और बहनों को रोडवेज बस में निशुल्क सफर का लाभ मिलेगा। यह योजना 24 घंटे के लिए लागू की गई है।