Today Breaking News

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सीएचओ की भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की भर्ती के लिए आवेदन का आज, 23 अगस्त 2021 को आखिरी दिन है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तहर से ऑनलाइन और अप्लीकेशन आज रात 11.59 बजे तक सबमिट किये जा सकते हैं। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन किया है, उन्हें आखिरी समय का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए क्योंकि अंतिम क्षणों में यूजर्स की अधिक संख्या के चलते तकनीकी समस्या होने की संभावना रहती है।

ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर विजिट करना चाहिए। इसके बाद अपडेट्स सेक्शन जाना चाहिए, जहां पर सीएचओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित लिंक दिया गया है। 

इस लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार सीधे अप्लीकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।

NHM UP CHO योग्यता मानदंड

एनएचएम यूपी द्वारा जारी सीएचओ भर्ती अधिसूचना के अनुसार कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) डिग्री लेने के बाद सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) के साथ सीसीएचएन कोर्स किया हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 17 अगस्त 2021 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

जरुरी लिंक्स:

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

ऑनलाइन आवेदन लिंक – स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन | स्टेप 2 लॉगिन

आवेदन तिथि बढ़ने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

'