Today Breaking News

Ghazipur: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ ने नंदगंज रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस और मुहर्रम के मद्देनजर रेलवे प्रशासन चौकन्ना है। आरपीएफ औड़िहार पोस्ट के प्रभारी नरेश कुमार मीणा एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के निरीक्षक हेमंत कुमार के नेतृत्व में नंदगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय के साथ पार्सल गोदाम आदि की जांच की। इस दौरान ट्रेनों से ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को तो नहीं ले जाया जा रहा है, इसकी जांच पड़ताल की गई। 

रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की गयी एवं उनके बैग, लगेज व अन्य सामानों को भी खंगाला गया। फोर्स को देखकर स्टेशन प्लेफॉर्म और परिसर में बेवजह घूमने वाले लोग किनारा कसते नजर आये। यात्रियों को जागरूक करते हुए किसी भी संदिग्ध सामान और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना देकर कार्रवाई कराने का आह्वान किया गया। इस अभियान में आरपीएफ उप निरीक्षक वीरेन्द्र चौबे, ओमप्रकाश मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, रवि कुमार आदि शामिल रहे।

'