Ghazipur: आज जिले में मेगा टीकाकरण, 64800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में शुक्रवार को मेगा टीकाकरण अभियान है। इसमें 64800 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर माइक्रोप्लान बना लिया गया है। सभी केंद्रों पर बृहस्पतिवार को टीका भेज दिया गया और टीमों को तैनात कर दिया गया है। कहा कि टीकाकरण के शुरुआती दिनों में जिस तरह से तस्वीरें सामने आ रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि हर व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण कराना मुश्किल होगा। लेकिन जैसे ही 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण की सूचना आई। इसके बाद युवाओं में टीकाकरण के लिए जोश देखने को मिला।
इसका असर 45 साल से ऊपर के लोगों पर भी हुआ। अब स्थिति यह हो गई है कि हर स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने वालों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए शासन द्वारा समय-समय पर मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जनपद में करीब 46000 लोगों का टीकाकरण किया गया था। इसी सफलता को देखते हुए शासन ने एक बार फिर से 27 अगस्त को मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने जा रही है जिसके लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है और पूरे जनपद में 54000 कोवीशील्ड और 10800 को वैक्सीन का एक साथ टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वैक्सीन 26 अगस्त की शाम को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दी गई है।
बताया कि इस अभियान के लिए बाराचवर में 3800, भदौरा में 4500, बिरनो में 3700, देवकली में 4200, गोड़उर में 3200, जखनिया में 4400, करंडा में 3700, कासिमाबाद में 4400, मनिहारी में 3800, मरदह में 3700, मिर्जापुर में 3900, मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर में 4400, रेवतीपुर में 3200, सैदपुर में 4400, सुभाकरपुर में 3700, अर्बन में 2600 एवं जमानिया में 4400 का लक्ष्य दिया गया है।