Today Breaking News

Ghazipur: बिना मास्क लगाये आने वाले ग्राहकों को नहीं दी जाय शराब : उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा और क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण मय पुलिसकर्मियों के साथ एनएच-24 सड़क पटरी किनारे देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान की जांच की। 

उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा

जहां स्टॉक पेटियों का मिलान करवाया गया। गुरुवार की देर शाम एसडीएम प्रतिभा मिश्रा व सीओ हितेंद्र कृष्ण स्टेशन बाजार स्थित व एनएच-24 सड़क पटरी किनारे अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। स्टॉक पेटियों का मिलान कराने के साथ ही बिक्री रजिस्टर को देखा। वहीं पूरे दुकान का मुआयना किया।  ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे प्राइमरी स्कूल, गांव के श्रमिकों को मिलेगा मौका

दुकानदार को हिदायत दी गयी कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए। आस-पास की साफ-सफाई व बिना मास्क लगाए ग्राहकों को कत्तई शराब नहीं दिया जाय। अगर शिकायत मिला, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एसडीएम व सीओ के अलावा कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह, सुजीत कुमार सिंह के साथ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

'