Today Breaking News

क्या बदलेगा लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 का सिलेबस, यहाँ पढ़े जरूरी जानकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती की परीक्षा नवंबर महीने में होनी है. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा. ऐसे में अभ्यर्थी यह जानने के लिए परेशान हैं कि क्या इस बार लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछली भर्ती के सिलेबस पर होगा या इसमें बदलावा किया जाएगा. अभ्यर्थियों के बीच इस सवाल की वजह लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के पैटर्न में आए बदलाव की वजह से है. इस बार लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पीईटी पास होना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही इंटरव्यू भी खत्म कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा का सिलेबस कैसा होगा, इसकी जानकरी तो फिलहाल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी. लेकिन विशेषज्ञ एक बात तय मान रहे हैं कि परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह पूरा वाला नहीं रहने वाला है. इसमें कुछ न कुछ बदलाव जरूर होगा. लेकिन साथ में यह भी सलाह दे रहे हैं कि अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन का इंतजार करने की बजाए पुराने सिलेबस के आधार पर ही तैयारी में जुट जाना चाहिए.

ये था पिछली भर्ती का सिलेबस

-सामान्य हिंदी सेक्शन- पिछली बार इस सेक्शन में अभ्यर्थियों से अलंकार, रस समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांश, लोकोक्तियां एवं मुहावरे और त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द जैसे प्रश्न पूछे गए थे.

-सामान्य ज्ञान- इस सेक्शन में पिछली बार सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अर्न्तराष्ट्रीय महत्व की समायिक घटनायें, भारत का इतिहास,भूगोल, राजव्यवस्था, तथा अंतराष्ट्रीय भूगोल और घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे.

-ग्राम समाज एवं विकास- ग्राम विकास, ग्राम विकास योजनायें एवं प्रबन्धन, ग्राम विकास शोध प्रणालियाँ, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाऐं, ग्रामीण समाजिक विकास, ग्राम विकास और भूमि सुधार आदि

गणित- अंकगणित एवं सांख्यकी, बीजगणित और रेखागणित के विभिन्न टॉपिक्स से प्रश्न


'