Ghazipur: कार्ड धारकों की शिकायत पर कोटेदार की जांच शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने की शिकायत पर बुधवार को जांच शुरू हो गई। शिकायत के आधार पर जांच के लिए आपूर्ति निरीक्षक सेवराई नगसर नेवाजू राय गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत को लेकर कार्ड धारकों के बयान दर्ज किये। इस बयान की सूची तैयार कर उच्चाधिकारी को सौंपा जायेगा।
गांव निवासी उपभोक्ता बृजेश कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि कई बार अंगूठा लगाने के बावजूद राशन नहीं दिया जाता है। केवल उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है। इस शिकायत पर बुधवार को लगभग 10:30 बजे आपूर्ति निरीक्षक सेवराई गोविन्द सिंह गांव पहुंचे। जहां वह पंचायत भवन पर सभी कार्ड धारकों से लिखित बयान लिया। इसमें करीब 53 कार्ड धारकों ने लिखित रूप से बयान दर्ज कराया है।
जिसमें केवल दो कार्ड धारकों ने शिकायत दर्ज कराया, शेष ने दुकानदार के पक्ष में लिखित बयान दिया है। गांव के सरकारी कोटे के दुकानदार रामव्यास राय ने बताया कि गांव के सभी कार्ड धारक संतुष्ट हैं। ग्रामीणों को समय से यूनिट के हिसाब से राशन वितरण किया जाता है।
जांच अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक गोविन्द सिंह का कहना है कि मौके पर जाकर ग्रामीणों का लिखित और मौखिक रूप से बयान लिया गया है। जांच की रिपोर्ट तैयार कर उच्चधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान गांव के ग्राम प्रधान विवेक राय, पंकज राय, पप्पू सेठ, जीयूत राम, चिंटू राय, संजय राम आदि उपस्थित रहे।