रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रीगण कृपया ध्यान दें की आवाज के साथ देशभक्ति गीत भी सुनाई देंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें रेलवे भी भागीदारी करेगा। रेलवे स्टेशनों पर केवल यात्रीगण ध्यान दें.. के साथ पहली बार देशभक्ति गीत भी सुनाई देंगे। यही नहीं स्टेशनों को तिरंगा थीम के साथ रंग-बिंरगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। मुरादाबाद मंडल व इज्जतनगर मंडल के अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रगान अभियान में राष्ट्रगान कर वेबसाइट पर उसे अपलोड करेंगे।
इसके अलावा मंडल स्तर पर 31 अगस्त तक देश भक्ति से संबंधित गीत, निबंध और पेंटिंग तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।आजादी के जश्न में रेलवे के दफ्तर ही नहीं स्टेशन भी सराबोर होंगे। स्टेशनों पर आजादी के तराने गूंजेंगे। परिसर की आबोहवा में आजादी के दीवानों की वीरगाथाएं यात्रियों को रोमांचित करती रहेंगी। डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों की टाइमिंग के साथ देशभक्ति गीत और गाने बजते रहेंगे। तिरंगे पर आधारित अतिरिक्त लाइट शो सिस्टम लगाए जाएंगे।
आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडल के अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्रगान अभियान में राष्ट्रगान कर वेबसाइट पर उसे अपलोड करेंगे। 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वेबसाइट पर अपलोड राष्ट्रगान का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। अमृत महोत्सव के तहत इज्जतनगर मंडल में देशभक्ति से संबंधित गीत, निबंध, पेंटिंग तथा खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
31 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में रेलवे में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के अंतर्गत देशभक्ति पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, देश भक्ति गान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बीमार रेलवे कर्मचारियों को अवकाश नहीं होने पर भी मिलेगा पूरा वेतन : रेलवे के लंबे समय से बीमार चल रहे रेलवे कर्मचारी जिनके अवकाश खाते में कोई अवकाश नहीं शेष होगा। ऐसे कर्मचारियों को अधिकतम 30 हजार व कर्मचारी का जितना वेतन होगा उतने रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उपचार के दौरान मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार की जगह अब 25 हजार रुपये मिलेंगे।
नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय कर्मचारी कल्याण निधि जिसमें महामंत्री केएल गुप्ता, सहायक महामंत्री नवीन मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव आदि ने यह भी फैसला कराया की कोरोना महामारी के कारण जिन कर्मचारियों की मौत हुई उनके आश्रितों को दो लाख रुपये की धनराशि कर्मचारी कल्याण निधि के कोष से दी जाएगी। बुधवार को कर्मचारी कल्याण निधि की बैठक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के कक्ष में हुई बैठक में नरमू के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, मंडल मंत्री कामरान अहमद व एससीएसटी के अध्यक्ष बच्चू लाल आदि मौजूद रहे।