आर्मी भर्ती 2021: गाजीपुर समेत यूपी के इन 12 जिलों के लिए सेना में आईं भर्ती, आवेदन के लिए बचे सिर्फ कुछ दिन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी के 12 जिलों मे रहने वाले नौजवानों के लिए भारतीय सेना भर्ती अभियान शुरू करने जा रही है. सेना के विभिन्न पदों के लिए उत्तर प्रदेश के जिन 12 जिलों से भर्ती होनी हैं, उनमें आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र और वाराणसी शामिल हैं.
भारतीय सेना ने इस भर्ती अभियान के लिए 8 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था. करीब सात पदों के लिए जारी भर्ती अभियान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. भारतीय सेना में भविष्य तलाश रहे जिन नौजवानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए होनी है भर्ती रैली:
- सैनिक (सामान्य ड्यूटी),
- सैनिक (तकनीकी),
- सैनिक (विमानन/गोला बारूद परीक्षक),
- सैनिक (नर्सिंग सहायक / नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा),
- सैनिक (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी),
- सैनिक ट्रेडमैन (सभी शस्त्र)
शैक्षणिक योग्यता
सैनिक (सामान्य ड्यूटी) :
(i) कुल 45% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या मैट्रिक पास, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक.
(ii) ग्रेडिंग सिस्टम बोर्ड से पास अभ्यर्थियों के लिए सभी विषयों में ‘डी’ ग्रेड और एग्रीगिएट में ‘सी-2’ ग्रेड.
सैनिक (तकनीकी) :
(i) भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से 10+2/ इंटरमीडिएट पास की हो.
(ii) अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक.
(iii) सभी विषयों में न्यूनतम और कुल 40% अंक.
सैनिक (विमानन/गोला बारूद परीक्षक):
(i) भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से 10+2/ इंटरमीडिएट पास की हो.
(ii) अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक.
(iii) सभी विषयों में न्यूनतम और कुल 40% अंक.
सैनिक (नर्सिंग सहायक / नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा):
(i) भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विषय से 10+2/ इंटरमीडिएट पास की हो.
(ii) अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक.
(iii) सभी विषयों में न्यूनतम और कुल 40% अंक.
सैनिक (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी):
(i) कला, विज्ञान या वाणिज्य स्ट्रीम से 10 + 2/ इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो.
(ii) सभी विषयों में न्यूनतम 50% अंक.
(iii) सभी विषयों में कुल 60% अंक हों.
(iv) 12 वीं की कक्षा में अंग्रेजी, गणित और अकाउंट्स/बुक कीपिंग की पढ़ाई की हो.
सैनिक ट्रेडमैन (सभी शस्त्र):
(i) 33% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास हों.
आयु सीमा
सैनिक (सामान्य ड्यूटी) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 1 अप्रैल 2004 के बीच का होना चाहिए. वहीं, सैनिक (तकनीकी), सैनिक (विमानन/गोला बारूद परीक्षक), सैनिक (नर्सिंग सहायक / नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा), सैनिक (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी) और सैनिक ट्रेडमैन (सभी शस्त्र) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2004 के बीच का होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
रैली के दौरान अभ्यर्थियों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक मापन और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा. इन सभी मापदंडों में खरे उतरने वाले अभ्यर्थियों का चुनाव सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए किया जाएगा.