Ghazipur: करंडा क्षेत्र में दर्जनों गांव समेत सैकड़ो घर बाढ़ की चपेट में, नाव से हो रहा आना-जाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा में गंगा नदी में आयी बाढ से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। इससे कई गावं के संपर्क पानी भर जाने के चलते टूट गये हैं।
जिले के करंडा क्षेत्र के करकटपुर, कोटिया, सरैया, मलहपुरा, गजाधरपुर, सोकनी, बैयपुर, दीनापुर, तुलसीपुर, महोबलपुर, नौदर, रफीपुर आदि गांव बाढ प्रभावित हैं। जहां बोई गयी फसल बाढ़ के चलते बर्बाद हो गयी है। गांव के लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं। नाव से आवागमन किया जा रहा है।
गाजीपुर जिले के करंडा करंडा क्षेत्र को जमानिया से करंडा को जोडने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जल मग्न हो गया है। लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड रहा है। ना जानकारी में बाहर से आने वाले लोग फंस जा रहे हैं।
जबकि गांवों में अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। कहीं-कहीं गांवों में नाव से संचालन कराया जा रहा है। इसपर साईकिल, बाइक आदि सामान लादकर पार करते हैं, जो खतरा से खाली नहीं है। क्षेत्रिय लोगों ने बड़ी नाव की मांग की है।