Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 1221 अभ्यर्थियों ने टीजीटी परीक्षा छोड़ दी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आज यानि रविवार को जनपद के 24 केंद्रों पर टीजीटी परीक्षा आयोजित की गई। यहां कुल पंजीकृत 9836 में से 1221 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया गया। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई।

पहली पाली की परीक्षा 13 केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक हुई। इसमें पंजीकृत 4381 में से 3850 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और दूसरी पाली की परीक्षा सात केंद्रों पर दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे तक हुई, जिसमें पंजीकृत 5455 अभ्यर्थियों में से 4765 उपस्थित और 690 अनुपस्थित रहे। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट चक्रमण करते रहे। परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा के बाद उत्तर शीट को ट्रेजरी में जमा कराया गया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।

आजमगढ़ में 2949 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी टीजीटी परीक्षा

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए दोनों पालियों में अलग-अलग केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में कुल 2949 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए स्टैस्टिक मजिस्टेट, पयर्वेक्षक व सेक्टर मजिस्टे्रटों की तैनात की गई थी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। 

अधिकारीगण भ्रमण करते हुए गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। जिले में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) दो दिन होनी है। पहले दिन शनिवार को टीजीटी की दो पालियो में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह साढे नौ बजे से 11:30 बजे तथा दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक हुई। डीआईओएस डा.वीके शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में 25 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 11540 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9088 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। 

जबकि सख्ती के कारण 2452 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वही दूसरी पाली में दस परीक्षा केन्द्रो पर कुल पंजीकृत 4798 परीक्षार्थियों में 4201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 597 परीक्षार्थी सख्ती के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हुए। कोरोना संक्रमण को देखते शासन द्वारा जारी गाइड का प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो कराया गया। परीक्षा केन्द्रो पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षार्थी सेेनेटाइजर,मास्क के साथ पहुंचे। परीक्षा केन्द्रो के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद सेनेटाइज करने के बाद परीक्षा कक्ष में भेजा गया। 

डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट 25 पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। इसी के साथ ही जिले में उक्त परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु बीएसए अतुल कुमार,एसडीएम लालगंज,फूलपुर, मार्टीनगंज, डीसी एनआरएलएम मिथिलेश कुमार तिवारी, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, सहायक महा निबन्धक स्टैम्प मुकेश कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर तथा परियोजना अधिकारी डीआरडीए अभिमन्यु सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था। 

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग (टीजीटी) परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते रहे। कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीआईजी अखिलेश कुमार द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा। वही डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने इंटरमीडिएट कालेज सठियांव, श्री दुर्गा जी इण्टरमीडिएट एवं पीजी कालेज आजमगढ़ तथा पीजी, इंटरमीडिएट कालेज चण्डेश्वर में चल रहे प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग (टीजीटी) परीक्षा का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

'