Ghazipur: ग्राम पंचायत विकास के मद में आए धन गबन के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव छविनाथ यादव गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की बिरनो पुलिस ने मरदह ब्लाक के डाडीकलां गांव में ग्राम पंचायत विकास के मद में आए धन के गबन के आरोपी को सोमवार दबोच लिया। पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव छविनाथ यादव को गिरफ्तारी के बाद थाने लाकर पूछताछ की। गबन के मामले में हिस्सेदारों और उन रुपयो का उपयोग भी जाना। पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में चालान करते हुए कोर्ट में पेश् किया जहां से जेल भेज दिया।
छविनाथ यादव |
मरदह ब्लाक के डांडीकलां गांव निवासी जयराम यादव ने पूर्व में ग्राम पंचायत के विकास के मद में आए धन के बंदरबाट करने की शिकायत जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी से की थी। दरअसल जांच में ह्यूम पाइप लगाने व शौचालय निर्माण में 18 लाख रुपये का गबन की पुष्टि होने पर जांचोपरांत ग्राम पंचायत सचिव छविनाथ यादव, तत्कालीन ग्राम प्रधान शुर्मिला पत्नी राजनाथ उर्फ राजू यादव के खिलाफ एडीओ पंचायत मरदह ने बिरनो थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।
करीब लगभग 7 माह पूर्व मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे ग्राम पंचायत सचिव छविनाथ यादव पुत्र स्व. विभूति यादव को सोमवार को पकड़ लिया गया। जंगीपुर थाना के बहलोलपुर गांव स्थित उनके आवास से एसएसआई विजयकांत द्विवेदी ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। विजयकांत द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी छविनाथ यादव को संबंधित धारा के तहत जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपित पूर्व ग्राम प्रधान शुर्मिला देवी की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़े: कब जारी होगा 2021 लेखपाल भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन और कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया