Today Breaking News

Gold और Silver का भाव: सोने के दाम में फिर आया उछाल, सराफा बाजार में चांदी का स्थिर हुआ दाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार बना हुआ है। शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में सोने के दाम में उछाल दर्ज किया गया। हालांकि चांदी का रेट स्थिर रहा। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोने के रेट में आठ सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी हुई। इससे सोना चढ़कर 48800 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी का रेट गुरुवार के ही जितना ही 65 हजार रुपये है।

Gold और Silver का भाव

सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव

गुरुवार को सोने का रेट 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। शनिवार को भी इन धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। सोमवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64500 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65000 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64700 रुपये किलो था।

पिछले सप्‍ताह के पहले दिन सोना 49700 रुपये में था

पिछले सप्ताह में इन धातुओं की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65200 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65000 रुपये किलो रहा। गुरुवार को सोने का रेट 49 हजार और चांदी की कीमत 64700 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 48900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 64150 रुपये किलो थी। जबकि शनिवार को सोने का दाम 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64200 रुपये किलो था।

बोले सराफा कारोबारी

सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं, इसलिए उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहता है। ये भी पढ़े: स्टाफ नर्स भर्ती 2021 परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

'