Today Breaking News

Gold Silver Aaj Ka Bhav: ​​​​​सोने के दाम में आया उछाल, जानें क्या है आज सोने और चाँदी के ताज़ा भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम,Ghazipur. Gold Silver Aaj Ka Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को सोने के रेट में सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई। चांदी की कीमत स्थिर रही। गुरुवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम बुधवार जितना ही 69600 रुपये किलो रहा।

Gold Silver Aaj Ka Bhav

हफ्ते की शुरूआत से ही उतार-चढ़ाव है बना

इस सप्ताह के शुरुआत से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना है। सोमवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी हुई थी। मंगलवार को दोनों धातुओं का रेट गिर गया था। 

बुधवार को चांदी के रेट में तेजी हुई और गुरुवार को सोने का रेट चढ़ गया। शुक्रवार को भी रेट में कमी और तेजी का रुख बने रहने के आसार हैं। सोमवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 70 हजार रुपये किलो था। 

मंगलवार को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो हो गया था। बुधवार को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69600 रुपये किलो रही। 

पिछले सप्ताह की बात करें तो शुक्रवार को सोने का रेट 49850 रुपये और चांदी की कीमत 69 हजार रुपये किलो थी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण सराफा बाजार नहीं खुला था।

हालांकि, पिछले सप्ताह के शुरुआत में इन दोनों धातुओं की कीमतों पर गौर करें तो सोमवार 26 जुलाई को सोने का दाम 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 69 हजार रुपये किलो था। मंगलवार 27 जुलाई को सोने का रेट चढ़कर 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट गिरकर 68800 रुपये किलो था। 

बुधवार 28 जुलाई को सोने का रेट और गिरकर 49250 रुपये एवं चांदी का रेट 68800 रुपये किलो था। गुरुवार 29 जुलाई को सोने का रेट चढ़कर 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत बढ़कर 69 हजार रुपये किलो हो गई थी।


'