Ghazipur: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वाटर प्रूफ बैग भरा अनाज पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में वैश्विक महामारी कोविड कोरोना के दौरान गरीब निराश्रित व पात्र व्यक्तियों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार पिछले डेढ़ साल से मुफ्त राशन दिए जा रहे हैं।
मुफ्त राशन के साथ ही गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत वाटरप्रूफ मजबूत थैले में खाद्यान्न भरकर वितरित किए गए। इसके तहत जखनियां ब्लाक अंतर्गत सार्वजनिक वितरण के 115 वितरण केन्द्रों कोटेदारों के यहां से सामूहिक आयोजन कर लोगों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी कोटेदारों के यहां ग्रामसभा के लोग एकत्रित हुए।
ग्राम सभा पदुमपुर में शासन की तरफ से नोडल के रूप में नियुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा द्वारा कुल 100 लाभार्थियों को वाटरप्रूफ थैले में भरकर खाद्यान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहाकि सरकार द्वारा इस महामारी के समय लोगों की खाद्यान व्यवस्था कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया गया है। उन्होंने कहाकि प्रायः महामारी आई आपदा के समय खाद्यान्न को लेकर अफरा-तफरी मची रहती है।
ऐसे में सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में लगातार डेढ़ वर्षो तक मुफ्त खाद्यान्न वितरण कर एक मिसाल कायम की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उप जिलाधिकारी सूरज यादव, खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ‘मसाला’, सस्ता सरकारी गल्ला कोटेदार सुनीता गुप्ता, ग्राम प्रधान रामाधार गुप्ता, रिंकू सिंह, झुन्ना सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में परसपुर ग्रामसभा में पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल द्वारा पात्रों को खाद्यान्न भरा थैला वितरित किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को डबल इंजन सरकार का भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। खासकर महामारी के दौरान पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था कर सरकार ने गरीबों के दर्द को समझते हुए काफी राहत पहुचाने का काम किया है।
इस दौरान लोगों ने टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के सभी संदेश को सुना। प्रधानमंत्री द्वारा 5 अगस्त के ऐतिहासिकता पर महत्व देने के दौरान जब इस वर्ष 2021 के 5 अगस्त को हॉकी टीम द्वारा पदक लाने की उद्बोधन हुआ तो लोग तालियां बजाने लगे। उपस्थित लोग एक दूसरे को ओलम्पिक हाकी में पदक लाने का बधाई देते नजर आए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह ‘काकू’, सूर्यभान सिंह, पूरनमल, रामप्रीत राम, मनोज कुमार, मोहम्मद सिकंदर अली, परशुराम राम, चंद्रदेव राम, विनय सिंह, कोटेदार राकेश जायसवाल, सहित लाभार्थी शीला देवी, सुनीता, नफीसा अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही क्षेत्र के जखनियां, अलीपुर मदरा, बारोडीह, हथियाराम, बुढ़ानपुर, सदरजहांपुर, गजाधरपुर, रामपुर बलभद्र, झोटना, बेलहरा, जाहीं व कुड़ीला सहित कुल 115 केंद्रों पर जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया गया।