Today Breaking News

Ghazipur: महीनों बाद 16 अगस्त से खुलेंगे जिले के स्कूल, विद्यालयों में तैयारियां शुरु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण महीनों से बंद पड़े स्कूल और कालेजों में फिर से रौनक लौटने वाली है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद 16 अगस्त से कक्षा छह से 12 तक के सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा। 

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने फिलहाल पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही स्कूलों और कालेजों को खोलने की इजाजत दी है। इस दौरान माध्यमिक विद्यालयों को दो पालियों सुबह आठ से 12 और 12:30 से 4:30 बजे तक खोला जाएगा। इसमें आधे विद्यार्थियों को पहली और आधे विद्यार्थियों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। 

कोरोना संक्रिमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मार्च महीने से ही स्कूलों का पठन-पाठन बंद कर दिया गया था। अब जब कोविड केस कम हुए हैं तो 16 अगस्त से इसे दोबारा खोलने का निर्णय ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के बाद स्कूलों को खोलने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। 

इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्कूल आने वाले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी और उनका सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। इसके अलावा चूंकि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। इसलिए स्नातक स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया भी पांच अगस्त से प्रारंभ कर दी जाएगी।

'