Today Breaking News

Ghazipur Weather Update: गाजीपुर में बदला मौसम का मिजाज, 72 घंटों में तेज बारिश का अलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले कुछ दिनों से गाजीपुर में छिट पुट बारिश होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। सुबह से लेकर शाम तक तापमान में लगातार बढ़ोत्‍तरी होने से पसीने से लोग तरबतर हो रहे थे। लेकिन इस उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार को सुबह 10 बजे घटाओं के आने से मौसम ने करवट बदल ली और रिमझिम बारिश शुरू हुई। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी गिरावट रही।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान समान्‍य से ऊपर रहा। यहां तापमान दिन का 34.5 और रात का तापमान 25.4 दर्ज किया गया। गुरूवार के तापमान से 0.7 डिग्री तापमान की बढ़ोत्‍तरी हुई थी। रात के तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। हालाकि शनिवार की सुबह भी तापमान में बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली थी, लेकिन बारिश से मौसम का रूख बदल गया। रिमझिम बारिश के साथ हल्‍की और ठंड़ी हवाएं भी चल रहीं हैं। जिससे गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। सुबह से लेकर शाम तक तापमान में लगातार बढ़ोत्‍तरी होने से पसीने से लोग तरबतर हो रहे थे। लेकिन इस उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार को सुबह 10 बजे घटाओं के आने से मौसम ने करवट बदल ली और रिमझिम बारिश शुरू हुई। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी गिरावट रही।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान समान्‍य से ऊपर रहा। यहां तापमान दिन का 34.5 और रात का तापमान 25.4 दर्ज किया गया। गुरूवार के तापमान से 0.7 डिग्री तापमान की बढ़ोत्‍तरी हुई थी। रात के तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। हालाकि शनिवार की सुबह भी तापमान में बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली थी, लेकिन बारिश से मौसम का रूख बदल गया। रिमझिम बारिश के साथ हल्‍की और ठंड़ी हवाएं भी चल रहीं हैं। जिससे गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये भी पढ़े: गाजीपुर में 11 हजार करोड़ रूपये की लागत से हो रहा 1320 मेगावाट के बिजली संयंत्र परियोजना का निर्माण, 78.399 एकड़ भूमि चिह्नित

72 घंटे में भारी बारिश के आसार

उमस भरी गर्मी से अगस्‍त माह में परेशान कर रही है। आज के बदले मौसम के बाद मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 72 घंटे में गाजीपुर के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और फिर मानसून जैसी भारी बारिश हो सकती है। साथ तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार तराई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। ये भी पढ़े: गाजीपुर में ऑनर किलिंग: पिता ने गला दबाकर की पुत्री की हत्या, लड़की की वायरल हो रही थी अश्लील तस्वीर

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से बदला मौसम

उत्‍तराखंड और पहाड़ी क्षेत्रों में रात व सुबह की हुई झमाझम बारिश से वेस्‍ट यूपी के क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट बदल ली और यहां भी घनघोर घटा छाई रही। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने संकेत दिया है कि न सिर्फ मैदानी क्षेत्रों में हल्‍की बारिश ही होगी बल्‍कि हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा बना रहेगा। साथ ही तेज बारिश का भी संकेत दिया है।

'