Today Breaking News

Ghazipur Weather News Today: गाजीपुर समेत पुरे पूर्वांचल में अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Weather News Today: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मानसून की दस्तक बनाए रखेगा। प्रदेश में आज 23 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 51 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 23 जिलों में हवाएं चलेंगी। कुछ जिलों में बिजली की गरज चमक भी देखने को मिलेगी। जेबी गुप्ता के अनुसार अगले 2 दिनों तक पूर्वांचल की जिलों में मौसम बारिश का बना रहेगा। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 12.7 एमएम औसत बरसात हुई। जो सामान्य वर्षा से 10 एमएम की सापेक्ष 127% ज्यादा है। इसी प्रकार प्रदेश में 1 जून से अब तक 464.6 एमएम औसत बरसात हुई जो सामान्य वर्षा से 462.7 एमएम की सापेक्ष 100% ही है। यूपी के 15 जिलों में 25 एमएम या उससे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है। ये भी पढ़े: बलिया जेल में बंदियों ने डिप्टी जेलर का दबाया गला, 19 नामजद समेत सैकड़ों पर FIR दर्ज

प्रदेश में अब तक मानसून बारिश के हालात

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाला जिला अलीगढ़ रहा। यहां पर 35. 6 एमएम डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वही पूर्वांचल के वाराणसी में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वाराणसी में सबसे न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुआ है। वहीं यूपी में 17 ऐसे जिले हैं जहां पर 120% से ज्यादा वर्षा हुई। 33 जिलों में सामान्य वर्षा का अनुमान लगाया गया। जिसमें 80 से 120% तक कि अभी तक बारिश हो चुकी है। कम वर्षा वाले जनपद 13 है जहां पर 60 से 80% तक की बरसात हो चुकी है। ये भी पढ़े: गाजीपुर जिले में एक कोरोना संक्रमित मिला, क्वारंटीन रहने के लिए अपील

सबसे कम वाले वर्षा के जिले 12 हैं जहां पर अभी तक की 7% ही बरसात हो चुकी है। नदियों में बढ़े जलस्तर और बारिश की वजह से प्रदेश मैं 951 जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। आपदा राहत आयुक्त के अनुसार गंगा, कचलाब्रिज, बदायूं, प्रयागराज मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, यमुना नदी: बांदा प्रयागराज, शारदा नदी: पलियाकला, खीरी तथा कवानों चंद्रीघाट गोंडा में खतरे के जल स्तर से ऊपर बह रहे हैं।

पूर्वांचल क्षेत्र समेत 23 जिलों में अलर्ट : पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के द्वारा इन जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में सुबह 9 तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ये भी पढ़े: हे प्रभु! खेतों में चल रही नाव, घरों में घुस गया पानी, हो रही सिर्फ हानि और परेशानी

'