गाजीपुर जिले में हादसों वाला रहा गुरुवार, अलग-अलग घटनाओं में वृद्ध समेत चार लोगों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में जान गंवाने वाले आजमगढ़ व मऊ के भी दो लोग थे। दो हादसाें में तेज रफ्तार को वजह बताई गई है।
ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से भिड़ने से आकाश की मौत
जमानियां बाजार स्थित देशी शराब दुकान के सामने गुरुवार को आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक चालक हेतिमपुर गांव निवासी आकाश शर्मा (25) की मौत हो गई, जबकि उसका मित्र राहुल शर्मा (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मौत से स्वजन में कोहराम मचा रहा।
आकाश व राहुल भैदपुर स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेकर तेज गति से तहसील की ओर जा रहे थे। रफ्तार तेज होने की वजह से देशी शराब की दुकान के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से भिड़ गए। इसके बाद दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोग व दुकानदार खून से लथपथ दोनों घायलों को कस्बा बाजार पीएचसी उपचार के लिए लेकर पहुंचे। वहां ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि स्वजन जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। आकाश कस्बा बाजार स्थित हार्डवेयर की दुकान पर पिता वकील शर्मा के साथ रहता था। दुकानदारों ने बताया कि आकाश काफी तेज गति में बाइक चला रहा था। दोनों के सिर में गहरी चोट थीं।
माता-पिता का इकलौता पुत्र था आकाश
आकाश शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। आकाश की बड़ी बहन पायल शर्मा जिसकी शादी हो गई है। पुत्र की मौत से मां सोमारी शर्मा बेसुध हो जा रही थी। अगल-बगल की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रहीं थीं। पहने होता हेलमेट तो बच जाती जान
भैदपुर बाइक में पेट्रोल भरवाने दोस्त राकेश के साथ गया आकाश शर्मा हेलमेट नहीं पहना था। लोगों का कहना था कि अगर आकाश हेलमेट पहने हुए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, क्योंकि सिर में अत्यधिक चोट लगने से ही उसकी मौत हुई है।
बाइक व कार में टक्कर, पिता की मौत
दुल्लहपुर थाना से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की सुबह गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर बाइक व कार की टक्कर में मऊ जनपद के रेकवारेडीह निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा (61) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा उनका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार को बरामद करते हुए ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
हरिश्चंद्र बेटे के साथ बाइक से दुल्लहपुर से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। थाने से कुछ ही दूरी पर विपरीत दिशा से आ रही कार के साइड से टक्कर हो गई। इससे बाइक सहित दोनों गिर पड़े। दुर्घटनाग्रस्त कार लखनऊ की बताई गई।
ट्रक की रोशनी में बाइक का नियंत्रण खो बैठे विजय बहादुर
खानपुर क्षेत्र के ददरा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक विजय बहादुर यादव (30) निवासी आजमगढ़ मेहनाजपुर के नथमलपुर निवासी की मौत हो गई। साथ जा रहे बिहार के अन्य दो घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है।
बिहारीगंज मेहनाजपुर सड़क मार्ग पर बुधवार की रात करीब 10 बजे विजय बहादुर यादव औड़िहार से दो मजदूरों को लेकर घर जा रहे थे। ददरा मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक की रोशनी में बाइक पर नियंत्रण खो बैठे। बाइक ट्रक के अगले हिस्से से टकराकर सड़क से खाईं में जा गिरी। बाइक चला रहे विजय के सिर में चोट लगी। दोनों मजदूरों के सिर व शरीर में चोट है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। देर रात सूचना पाते ही हल्का दारोगा बलवंत यादव सभी घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजवाए। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन के लिखित शिकायत पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कच्ची है विजय की गृहस्थी
मृत विजय के मौत की खबर सुनते ही मां संतराजी देवी दहाड़े मार रोने लगीं। पति का चेहरा आखिरी बार देख पत्नी सुशीला बेहोश हो गई और उसके दोनों बच्चे आर्यन (5) और आयुष (3) अपने मां से लिपटकर रोते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। रामकिशुन के तीन पुत्रों में सबसे छोटा विजयबहादुर पढ़ाई के बाद घर पर खेती में अपने पिता का हाथ बंटाता था।
ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत
जखनियां के भुड़कुड़ा कोतवाली के मंझरिया गांव में रेलवे ट्रैक के पास बुधवार की देर शाम करीब 55 वर्षीय महिला का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि मृतका नीले रंग की साड़ी व बैगनी ब्लाउज पहन रखी थी। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है। शिनाख्त के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग किया जा रहा है।