Today Breaking News

Ghazipur: मेन लाइन फाल्ट के चलते सात घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं की नींद हराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं फाल्ट एवं ट्रिपिग के चलते समस्या हो रही है तो कहीं कटियाधारकों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

दुल्लहपुर में मेन लाइन में आई फाल्ट के चलते सात घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। वहीं दिलदारनगर में हो रही ट्रिपिग के चलते उपभोक्ता परेशान रहे। 

दुल्लहपुर : मऊ जनपद के बढुआ गोदाम के पास शुक्रवार को सुबह पांच बजे 33 केवी के मेन लाइन में आए फाल्ट के चलते दुल्लहपुर का सबस्टेशन सात घंटे के लिए पूरी तरह बैठ गया था। विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अथक परिश्रम से फाल्ट को दुरुस्त किया इसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

एक सप्ताह से जला है ट्रांसफार्मर

मलसा : भगीरथपुर ढढनी सिवान के पास लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर एक हफ्ते से जला हुआ है। इससे उस ट्रांसफार्मर से संचालित होने वाले पांच नलकूप की सप्लाई बंद हो जाने के कारण सैकड़ों बीघा धान की फसल सूखने के कगार पर है। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। 

कटियामारों से कनेक्शनधारक परेशान जंगीपुर : क्षेत्र के मिठ्ठापारा गांव में कटियामारों से कनेक्शनधारकों को काफी दुश्वारी हो रही है। अवैध कनेक्शन के चलते रोजाना लो वोल्टेज एवं टि्िपग की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।

मिठ्ठापारा गांव में सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। इसमें करीब 22 कनेक्शन धारक हैं, लेकिन उस ट्रांसफार्मर पर करीब दर्जनों लोग कटिया मारकर अवैध रूप से बिजली जला रहे हैं। नतीजा जो कनेक्शनधारक हैं उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। धान की रोपाई तक नहीं हो पा रही है। रामनरेश यादव, बाबूराम यादव, पतिराम यादव, अक्ष्यबर यादव, कन्हई यादव, भरत यादव, रामसेवक यादव आदि ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारकों के खिलाफ अगर जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र ही जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 

लाइन ट्रिप होने से गर्मी से उपभोक्ता परेशान 

दिलदारनगर में लाइन लगातार ट्रिप होने के कारण उपकेंद्र से संचालित छह फीडरों की आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं का हाल बेहाल रहे। गुरुवार की रात 1:40 बजे से लेकर दोपहर 1: 20 बजे के बीच में 5 बार 33 केवी लाइन बंद हुई।

उपकेंद्र से संचालित छह फीडर की आपूर्ति जमानियां उपकेंद्र से आने वाली 33 केवी लाइन के बार बार ट्रिपिग होने से आपूर्ति लड़खड़ा जा रही है। शुक्रवार की सुबह 8:20 बजे इनकमिग संख्या एक का बोतल फटने से फूली व पचोखर फीडर से जुड़े दर्जनों गांवो की विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी। जिला मुख्यालय से पहुंचे कर्मचारियों ने बोतल को 12:40 बजे ठीक कर आपूर्ति को शुरू किया तो कंचनपुर के पास हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर जाने से फूली फीडर की आपूर्ति बंद हो गयी। दोपहर 1:20 बजे 33 केवी लाइन का आपूर्ति बंद हो गया जो दो घंटे बाद पुन: 3:25 बजे शुरू हुआ तो फूली फीडर की विद्युत आपूर्ति शुरू हुई। 

इसी तरह रात के पहर में अनगिनत बार बिजली ट्रिप होने से उपभोक्ताओं की नींद हराम हो जा रही है। अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र ने बताया कि गाजीपुर से जमानियां को आने वाली 132 केवी लाइन में फाल्ट होने से जमानियां उपकेंद्र से दिलदारनगर उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन ट्रिप हो रही थी जो ठीक हो गई है।

'