गाजीपुर जिले में गोवंश आश्रय स्थल की दुर्व्यवस्था देख उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा नाराज, दिया ये आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के जमानियां नगर स्थित सरकारी पशु अस्पताल के शेष भूमि पर गोवंश आश्रम स्थल का शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने दुर्व्यवस्था को देखकर इसके जिम्मेदार लोगों को कड़ी फटकार लगायी।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में गोवंश आश्रय स्थल साफ-सुथरी होनी चाहिए और पशुओं को नियमित सफाई से चारा आदि की व्यवस्था करायी जानी चाहिए। उनके साथ तहसीलदार घनश्याम व नगर पालिका परिषद के ईओ अब्दुल सब्बुर भी उपस्थित थे। ये भी पढ़े: गाजीपुर जिले में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन के अभाव में केंद्रों से निराश होकर लौटे लोग घर
एसडीएम ने खुले आसमान के नीचे घूम रहे पशुओं को देख इनके भी रहने की व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया। चारा उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा पशु चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने पशुओं के रख-रखाव व सुविधा के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि किसी भी दशा में पशुओं को खाने-पीने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान पालिका कर्मी भी मौजूद रहे।