Today Breaking News

गाजीपुर रेल कम रोड ब्रिज का काम ठप: ट्रेसल के गंगा में बह जाने से 10 लाख का हुआ नुकसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गंगा नदी के किनारे रखे रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के 90 ट्रेसल (छोटा टेबल) बाढ़ की पानी में बह गया। इतना ही नहीं, किनारे गिराए गए लगभग दर्जनों ट्रक मिट्टी भी गंगा में समाहित हो गया। जलस्तर बढ़ने से रेल सह रोड ब्रिज का काम पिछले आठ दिनों से ठप है।

गाजीपुर रेल कम रोड ब्रिज

मेदनीपुर गंगा के किनारे आरवीएनएल का पूरा प्लांट लगा हुआ है। यहां अत्याधुनिक मशीनों के साथ कुछ वाहन भी हैं। दो दिन पूर्व तेजी से पानी बढ़ने लगा। इससे वाहन भी उसी में फंसे हुए हैं। प्लांट में रहने वाले सभी मजदूरों ने मेदनीपुर में ही दूसरे जगह अपना ठिकाना बना लिया है। 

पानी में डूबे मशीन बहे नहीं इसके लिए उसे इधर-उधर से बांध दिया गया है। आरवीएनएल के पीडी सत्यम कुमार ने बताया कि आठ दिन से काम ठप है। ट्रेसल के गंगा में बह जाने से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

'